बिहारशरीफ, जनवरी 22 -- राष्ट्रपति भवन के 'ग्रंथ कुटीर' में सजेगी नालंदा के ज्ञान की विरासत गौरव: नव नालंदा महाविहार की चयनित पुस्तकों की लगेगी प्रदर्शनी, कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह को मिला विशेष आमंत्रण नालंदा, निज संवाददाता। राष्ट्रपति भवन में नवनिर्मित ग्रंथालय 'ग्रंथ कुटीर' के उद्घाटन के साथ ही नालंदा के अकादमिक वैभव को नई पहचान मिलने जा रही है। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किए जा रहे इस ऐतिहासिक लोकार्पण समारोह में नव नालंदा महाविहार की चुनिंदा पुस्तकों और दुर्लभ प्रकाशनों को प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। इस गरिमामय अवसर के लिए महाविहार के कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह को आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थापित 'ग्रंथ कुटीर' का मुख्य उद्देश्य भारत की बहुमूल्य बौद्ध, संस्कृत एवं प्राचीन ज्ञा...