अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं के सपनों में पंख लगाने और बड़े सपने देखने के लिए उन्हें एक्सपोजर विजिट पर ले जाया जाएगा। इसके तहत छात्राएं राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, आईआईटी, आंचलिक विज्ञान केंद्र आदि का भ्रमण करेंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत छात्राओं को किताबी ज्ञान से आगे ले जाकर इतिहास, विज्ञान, संस्कृति और आधुनिक तकनीकी से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने की पहल एक्सपोजर विजिट शुरू की गई है। इसके तहत बेसिक शिक्षा विभाग के केजीबीवी की लगभग 88 हजार छात्राओं को राज्य स्तरीय शैक्षिक व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराएगा। 15 से 25 फरवरी के बीच सभी जिलों की छात्राओं का यह भ्रमण कराया जाएगा। एक्सपोजर विजिट में छात्राएं राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, लाल किला, जंतर मंतर, कुतुबमीनार, ...