बागेश्वर, सितम्बर 5 -- उडेरखानी खरेही निवासी ईश्वरी लाल टम्टा का 72 वर्ष की आयु में हल्द्वानी में हृदयाघात से आकस्मिक देहांत हो गया है। वह पुलिस विभाग में पुलिस क्षेत्राधिकारी पद पर कार्यरत रहे। विभाग में लगातार उत्कृष्ट सेवाओं के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सेवानिवृत्ति के बाद भी वह लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे। उनके आकस्मिक निधन की सूचना से उनके गांव व क्षेत्र में शोक की लहर उठी है। उनके निधन पर पूर्व लोकसभा एवं राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, सज्जन लाल टम्टा, संजय कुमार टम्टा, प्रदेश अध्यक्ष एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन फैडरेशन अध्यक्ष करम राम, संजय टम्टा, ज्येष्ठ प्रमुख बागेश्वर मनीष कुमार, गिरीश लाल टम्टा, जय कृष्ण टम्टा आदि ने गहरा दुख जताया है।

हिंदी हिन्दुस्त...