नई दिल्ली, अगस्त 22 -- Donald Trump: दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका, पिछले दो दशकों के बेहतर रिश्तों के बाद एक बार फिर से आमने-सामने हैं। दोनों की साझेदारी सामान्य है, लेकिन वैश्विक मुद्दों और व्यापार डील को लेकर उलझे हुए हैं। इसी को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 50 फीसदी टैरिफ का ऐलान कर दिया है। अब ट्रंप के इस टैरिफ को लेकर उनके पूर्व NSA जॉन बोल्टन ने कहा है कि ट्रंप की नीतियां किसी भी पार्टी की सोच के हिसाब से नहीं है। इसलिए इन नीतियों का असर ट्रंप के साथ ही चला जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रंप ऐसे अजीबोगरीब फैसले लेते रहते हैं। इसलिए उनका (बोल्टन) का मानना है कि ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए ठीक नहीं है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बोल्टन ने कहा कि भारत को लेकर ट्रंप प्रशासन की नीति बहुत ही असमंजस वा...