किशनगंज, सितम्बर 6 -- पोठिया, निज संवाददाता शिक्षक दिवस के मौके पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में पोठिया की शिक्षिका कुमारी निधि को महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मूने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। शिक्षा के साथ बच्चों की प्रतिभा को निखारने एवं निपुण बनाने में तथा समाज की बेटियों की पढ़ाई पर विशेष रुचि रखने के साथ साथ पोठिया प्रखंड की शिक्षिका निधि चौधरी नवाचार के माध्यम से बच्चों बौद्धिक विकास की क्षमता में मिशाल कायम करने को लेकर यह पुरस्कार दिया गया है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शिक्षक दिवस के मौके पर ने शिक्षिका निधि को प्रशस्त्रि पत्र,चांदी का मेडल देकर सम्मानित किया है। जिसे लेकर किशनगंज के सैकड़ो लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। पोठिया प्रखंड क्षेत्र के कोवाबाड़ी गांव निवासी गोपाल चौध...