जमशेदपुर, दिसम्बर 28 -- राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सोमवार 29 दिसंबर को टाटा-ओडिशा स्टेट हाईवे को करीब एक घंटे के लिए बंद किया जाएगा। जैसे ही राष्ट्रपति का काफिला सोनारी एयरपोर्ट से रवाना होगा, सड़क को पूरी तरह खाली रखा जाएगा। टाटानगर स्टेशन से करनडीह तक की सड़क दो लेन की है, लेकिन डिवाइडर नहीं होने के कारण राष्ट्रपति के मूवमेंट के दौरान यातायात पूरी तरह रोक दिया जाएगा। ओडिशा की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को सुंदरनगर में ही रोकने की व्यवस्था है। राष्ट्रपति के लौटने के बाद सड़क पर आवागमन सामान्य कर दिया जाएगा। शनिवार को दिनभर सड़क के दोनों किनारों पर बेरिकेडिंग कर झोपड़ीनुमा ढांचों को कपड़े से ढका गया। स्टेशन से करनडीह तक सड़क के सभी कट बंद किए जा रहे हैं। जहां से वाहनों के गुजरने की जगह है, वहां भी बेरिकेड लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही हाई ...