नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने सोमवार को देश में होने वाले चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए देशभर से जुटाए गए 1 लाख पोस्टकार्ड राष्ट्रपति को सौंपने की घोषणा की। इन पोस्टकार्ड्स के जरिए छात्रों और नागरिकों ने लोकतंत्र की रक्षा की अपील की है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि भाजपा-आरएसएस लगातार विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हेरफेर कर रहे हैं और अब यह प्रवृत्ति विश्वविद्यालय चुनावों तक पहुंच गई है। उन्होंने दावा किया कि हाल ही में हुए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डीयूएसयू) चुनाव इसका ताजा उदाहरण हैं। चौधरी ने यह भी कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने एक साक्षात्कार में ईवीएम हैकिंग की बात स्वीकार की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि चुनावी प्रक्रिया गंभीर खतरे म...