मुजफ्फरपुर, जून 10 -- फोटो: मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय खेत मजदूर यूनियन फेडरेशन ने राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन मंगलवार को जिलाधिकारी को भेजा है। चार लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति तक पहुंचाने के लिए सौंपा। प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य चंदेश्वर प्रसाद चौधरी ने कहा कि मंगलवार को भारतीय खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले खेत मजदूर और अन्य ग्रामीण गरीब देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया। खेत मजदूर कृषि और इसके विकास की रीढ़ हैं। उनकी भारी उपस्थिति और योगदान के बावजूद सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। इस कारण उनके रहने और काम करने की स्थिति बेहद खराब बनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...