आदित्यपुर, दिसम्बर 31 -- आदित्यपुर। बीते 29 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एनआईटी जमशेदपुर आगमन के मद्देनज़र आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सड़कों के किनारे फैले अतिक्रमण को हटाया गया था। आकाशवाणी चौक से लेकर एनआईटी गेट तक सड़क किनारे लगी दुकानों और ठेलों को अस्थायी रूप से हटाकर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया। हालांकि, राष्ट्रपति के कार्यक्रम के समाप्त होते ही एक बार फिर सड़कों पर अतिक्रमण का खेल शुरू हो गया है। आरआईटी थाना के सामने स्थित जागृति मैदान क्षेत्र, जो राष्ट्रपति के आगमन के दौरान पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया गया था, वहां अब दोबारा सड़क किनारे मीट और मुर्गा की दुकानें सजने लगी हैं। हैरानी की बात यह है कि नियमानुसार सार्वजनिक सड़कों और रास्तों के किनारे मीट की दुकानें लगाने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद खुलेआम नियमों की...