रुद्रपुर, नवम्बर 7 -- पंतनगर। पंतनगर एयरपोर्ट परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक गायन कार्यक्रम हुआ। एयरपोर्ट के अधिकारी, कर्मचारी और प्रतिभागी एक साथ एक स्वर में राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाते हुए देशभक्ति और एकता की भावना से ओतप्रोत नजर आए। सामूहिक गायन के दौरान वातावरण देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। प्रतिभागियों ने कहा कि यह आयोजन न केवल राष्ट्र प्रेम की अनुभूति कराता है, बल्कि एकता और समरसता के संदेश को भी सशक्त बनाता है। एयरपोर्ट निदेशक पवन कुमार ने बताया कि यह आयोजन देश के गौरवशाली इतिहास को नमन करने का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...