मोतिहारी, सितम्बर 7 -- मधुबन, निसं। मधुबन प्रखंड में राशि के अभाव में करीब दो हजार पीएम आवास का निर्माण कार्य ठप है। मधुबन में 3 हजार पीएम आवास का निर्माण करने का लक्ष्य निर्धारित है। किंतु 18 जुलाई के बाद से पीएम आवास योजना की राशि नहीं आने से आवास का निर्माण ठप है। लाभुक आवास निर्माण की राशि के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं। प्रखंड कार्यालय के अनुसार करीब 27 सौ लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि 40 हजार रूपए मिली है। इसमें करीब 2 हजार लाभुकों ने मानक तक आवास का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। नीतू देवी, नूरमाना खातून, पप्पू राय , फुलगेन शर्मा आदि ने बताया कि राशि नहीं आने से फिलहाल आवास निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि आवास निर्माण के लिए राशि भेजने का विकल्प नया तैयार होने की संभावना है। ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक जितेन्द्र कुमार ने ब...