नई दिल्ली, जनवरी 1 -- Horoscope 2026 Rashifal: नया साल सिर्फ तारीख बदलने का नाम नहीं होता, यह उम्मीदों, सवालों और नई शुरुआतों का भी वक्त होता है। हर कोई जानना चाहता है कि आने वाला साल उसके लिए क्या लेकर आ रहा है-काम में तरक्की होगी या बदलाव, रिश्ते मजबूत होंगे या परीक्षा लेंगे, सेहत साथ देगी या सावधानी जरूरी होगी। ऐसे ही सवालों के जवाब ढूंढने के लिए लोग नए साल की शुरुआत राशिफल से करते हैं। नव वर्ष 2026 में ग्रहों की चाल कई राशियों के लिए नए मौके लेकर आ रही है, तो कुछ के लिए यह साल सीख और धैर्य का संदेश देगा। मेष से लेकर मीन राशि तक, हर राशि के लिए यह साल अलग अनुभव और अलग दिशा दिखाने वाला रहेगा। आइए पंडित नरेंद्र उपाध्याय से जानते हैं कि साल 2026 आपके लिए क्या संकेत दे रहा है और किन बातों का ध्यान रखना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। पढ़ें मेष से...