अमरोहा, जनवरी 14 -- अमरोहा, संवाददाता। पेशकार राशिद हुसैन की मौत के मामले में डिडौली पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर दबिश डालनी शुरू कर दी है। फरार मुख्य आरोपी कलीम की गिरफ्तारी पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपियों के घरों पर ताले लगे हैं, परिवार के लोग भी गांव से फरार हो गए हैं। वहीं, पुलिस अब अज्ञात हमलवारों की पहचान में जुटी है। शहर के मोहल्ला नल नई बस्ती निवासी राशिद हुसैन जिला जजी में पेशकार थे। रविवार दोपहर वह पत्नी रुखसार, भतीजे सलमान और तीन बच्चों को लेकर कार से रिश्तेदारी में मुरादाबाद जा रहे थे। जोया-बंबूगढ़ बाईपास से गुजरते समय गांव हुसैनपुर के पास वहीं के रहने वाले नफीस की बाइक की राशिद हुसैन की कार से टक्कर हो गई थी। इसके बाद गांव हुसैनपुर के लोगों ने राशिद हुसैन का पीछा कर उन्हें...