गिरडीह, जून 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गरीबों में सरकारी राशन का वितरण करने में गिरिडीह जिला झारखंड में सातवें पायदान पर है। पहले स्थान पर बोकारो, इसके बाद देवघर, धनबाद, दुमका, साहेबगंज, गढ़वा के बाद गिरिडीह को यह स्थान मेहनत और सख्त प्रशासन से नसीब हुआ है। जिले ने जून महीने में 90.58 फीसद लाभुकों में अनाज का वितरण कर दिया है। शनिवार को डीएसओ गुलाम समदानी ने कहा कि 90.58 फीसद पीएच और एएवाई कार्डधारियों में जून महीने का अनाज वितरण हो चुका है। 1946 डीलरों के माध्यम से तीन लाख 80 हजार 609 कार्डधारक को सरकारी राशन दिए जा चुके हैं। ऐसे जिले में चार लाख 30 हजार 308 कार्डधारी हैं। शेष कार्डधारक को भी राशन का लाभ देने को सख्त निर्देश दिए गए हैं। डीसी कर रहे हैं मॉनिटिरिंग : डीएसओ ने कहा कि 16 से 30 जून तक कार्डधारियों में जुलाई माह का भी राशन वितर...