सराईकेला, जनवरी 22 -- राशन वितरण नहीं किए जाने के आरोप को लेकर कार्डधारियों में आक्रोश राशन वितरण नहीं किए जाने के आरोप को लेकर कार्डधारियों में आक्रोश -ज्ञापन सौंप दोषी डीलर के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई की मांग -समस्या समाधान नहीं हुआ तो कार्डधारी करेंगे आंदोलन खरसावां, संवाददाता। कुचाई प्रखंड अंतर्गत बंदोलोहार डीलर पर समय से राशन वितरण नहीं किए जाने के आरोप को लेकर कार्डधारियों में आक्रोश है। राशन कार्डधारियों का आरोप है कि बीते कई महीनों से उनसे पंचिंग करवा कर उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है। गरीब और जरूरतमंद परिवारों के सामने भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है। परेशान राशन कार्डधारी एकजुट होकर कुचाई प्रखंड पहुंचे। प्रमुख गुड्डी देवी, बीडीओ साधु चरण देवगम, सीओ सुषमा सोरेन और जिला परिषद सदस्य जिग्गी हेम्ब्रम से मिल ज्ञापन सौंपा। कार्डधा...