हाजीपुर, दिसम्बर 30 -- चेहराकलां । सं.सू. जिसका डर था वही हुआ। प्रखंड सह पंचायत सह गांव चेहराकलां में डीलरों बीच राशन वितरण के लिए अरवा चावल की आपूर्ति कर टाल दिया गया। इससे पहले भी चेताया गया था कि साल के दिसंबर महीने के अंत में जैसे-तैसे राशन आपूर्ति करने का सिलसिला कई वर्षों से बदस्तूर जारी है। परेशानी तो उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ती है। उधर, सरकार और पदाधिकारी का दावा था कि उसना और पौष्टिक चावल आपूर्ति की जाएगी। लेकिन अरवा चावल की फिर से एसएफसी गोदाम तक पहुंचता है। फिर वही आपूर्ति कर दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...