विकासनगर, मई 28 -- कोविड काल का लाभांश और राशन भाड़ा नहीं मिलने से आक्रोशित जौनसार बावर के राशन विक्रेताओं ने बुधवार को जीवनगढ़ स्थित जौनसार बावर भवन में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी राशन विक्रेताओं का कहना था कि लाभांश और भाड़ा नहीं मिलने पर विभाग व सरकार को कई बार अवगत कराया। बावज़ूद इसके आज तक इसका भुगतान नहीं किया गया है। सरकार और विभाग की लापरवाही के चलते राशन कार्डधारकों को राशन नहीं मिलने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रदर्शन कर रहे राशन विक्रेताओं ने कहा विभाग द्वारा साल 2021-22 के सात माह का लाभांश और भाड़ा नहीं दिया गया। साल 2024-25 के पांच माह का परिवहन भाड़ा, लाभांश नहीं दिया गया। 2021-22 में एक माह का राशन नहीं दिया गया। इसके साथ ही जौनसार के सातों गोदामों में धर्म कांटा उपलब्ध नहीं है, जिससे राशन वि...