देहरादून, सितम्बर 24 -- हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र के लोगों ने पार्षद सुनील कुमार के नेतृत्व में जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचकर पूर्ति निरीक्षक को समस्याओं से अवगत कराया। जिला पूर्ति अधिकारी ने लोगों को मिलने के लिए बुलाया था लेकिन डीएसओ नहीं पहुंचे। गुस्साए लोगों ने पूर्ति निरीक्षक का घेराव किया। आरोप लगाया कि राशन नहीं मिल रहा और जो मिलता है वह राशन खराब है। किसी के खाने लायक भी नहीं है। 12 वर्ष से अलग अलग दुकानों पर राशन के लिए भटक रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...