लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार ने राशन की दुकानों को नए अन्नपूर्णा भवन में स्थानांतरित करने का अभियान चरणबद्ध तरीके से शुरू करेगी। संकरी गलियों या खराब स्थिति वाली दुकानों को पहले नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा। उचित दर विक्रेता से अन्नपूर्णा भवन का कोई किराया नहीं लिया जाएगा। दुकान के संचालन से खर्च व प्री-पेड मीटर रिचार्ज का खर्च विक्रेता को ही उठाना होगा। खाद एवं रसद विभाग के प्रमुख सचिव रणवीर प्रसाद ने अन्नपूर्णा भवनों के संचालन के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है। माडल उचित दर दुकान के रूप में अब तक 3534 अन्नपूर्णा भवन बन गए और 2000 निर्माणाधीन हैं। यह भवन कम से कम 484 वर्ग फीट के हैं। यहां 24 फीट गुणे 4 फीट का बरामदा ग्राहकों के लिए प्रतीक्षा हाल के रूप में अनिवार्य रूप से होगा। शहरों में कलस्टर बनाए जाएंगे जिनमें 2 से प...