मुरादाबाद, जून 8 -- गाली गलौच का विरोध करने पर राशन डीलर से मारपीट करते हुए वितरण का रजिस्टर फाड़ दिया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रामूवाला गनेश निवासी जयवीर सिंह पुत्र कृपाल सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि दो जून को वह अपनी राशन की दुकान पर राशन का वितरण कर रहा था। आरोप है कि तभी गांव निवासी कविन्द्र सिंह, महावीर सिंह, उदयवीर सिंह पुत्रगण नत्थू सिंह व मुकुल, अन्नी पुत्रगण कविन्द्र सिंह वहां आए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और राशन वितरण की मशीन फेंक दी और राशन वितरण रजिस्टर फाड़ दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...