बुलंदशहर, सितम्बर 26 -- कोतवली देहात क्षेत्र के गांव दोहली में राशन डीलर पर करीब 146 क्विंटल राशन बेच दिए जाने का आरोप लगा है। इस शिकायत के आधार पर पूर्ति निरीक्षक की जांच में 50 से अधिक ऐसे राशन कार्ड धारक पाए गए, जिनको अंगूठा लगवाने के बाद राशन ही नहीं दिया गया था। देहात पुलिस ने मामले में आरोपी राशन डीलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में पूर्ति निरीक्षक डा. दीपांकर शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि गांव दोहली की राशन डीलर नगीना के खिलाफ अंगूठा लगवाकर राशन न देने और कम राशन देने की शिकायत मिली थीं। इस शिकायत के आधार पर जांच की गई। आरोप है कि जब जांच के लिए पूर्ति निरीक्षक पहुंचे तो दुकान बिना कारण बंद पाई गई। राशन डीलर नगीना ने स्वास्थ्य खराब होने की बात कहते हुए आने से इंकार कर दिया। बाद में नगीना ...