बागपत, सितम्बर 17 -- दोघट कस्बे में राशन डीलर द्वारा खराब राशन बांटने की शिकायत उपभोक्ताओं ने डीएम बागपत से कर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया कि राशन डीलर द्वारा उपभोक्ताओं को खराब गेहूं दिया जा रहा है। दोघट कस्बा निवासी रवीन कुमार,सोनू, धर्मेंद्र, सुरेंद्र, टोनी आदि ने मंगलवार को डीएम बागपत के यहां शिकायती पत्र देकर दोघट के एक राशन डीलर द्वारा खराब गेहूं बांटे जाने की शिकायत की है। आरोप लगाया कि राशन डीलर खराब गेहूं बांट रहा है शिकायत के बावजूद भी सही गेहूं नहीं दिया जा रहा है। बताया की डीएम ने डीएसओ को मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है। राशन डीलर की चार दिन पहले भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...