चक्रधरपुर, सितम्बर 29 -- गोईलकेरा।गोईलकेरा प्रखंड के मुकूंदपुर स्थित मस्कल महिला एसएसजी ग्रुप द्वारा मुकूंदपुर और तराईतोल गांव के 193 कार्डधारियों को निर्धारित से कम (आधा) चावल देने के कारण कार्डधारियों ने चावल उठाने से इनकार कर दिया और इस मामले की जांच करने की मांग की है। वहीं दुर्गा पूजा से पहले चावल नहीं मिलने से ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक मुकूंदपुर और तराईकोल गांव के करीब 193 कार्डधारी जब मुकूंदपुर स्थित राशन डीलर मस्कल महिला एसएसजी ग्रुप के यहां चावल लेने पहुंचे तो संचालिका मुन्नी देवी ने कहा कि चावल कम है, इसलिए सभी कार्डधारियों को आधा-आधा चावल दिया जायेगा। इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की और चावल उठाने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब सरकार द्वारा उन्हें पूर चावल दिया जाता है तो वे कम चावल क...