बिजनौर, दिसम्बर 24 -- राजपुर नवादा में हुए राशन डीलर चुनाव में धाधली का आरोप लगाते हुए अन्य सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में दोबारा चुनाव कराने की मांग की है और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। बुधवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की ओर से एसडीएम को एक ज्ञापन सोंपा। आरोप है कि राजपुर नवादा में राशन डीलर के चुनाव मे धांधली हुई है। प्रशासन द्वारा एक पक्षीय कार्य किया गया है। प्रत्याशी सारिक की मार्कसीट को फर्जी बताकर उसे भगा दिया गया है। वोटरों को आधार कार्ड के नाम पर वहाँ से हटाने का काम किया है। ग्राम वासी सारिक, विपिन, संजीव, ऊषा त्यागी, शाहरुख, फिरोजा, शाबीना, साजिदा, रोहित, आयशा, सर्वेश, खुर्शीदा, फरजाना, यामीन मुख्तार आदि ने ज्ञापन सौंपा। और दोबारा निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...