मुरादाबाद, जनवरी 11 -- नगर के मोहल्ला जाटवान के निलंबित राशन डीलर की विधवा ने बचा हुआ राशन सुपुर्दगी में दिलाने के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। नगर के मोहल्ला जाटवान के राशन डीलर विनोद कुमार को निलंबित कर दिया गया था। राशन कम दर्शाने को लेकर आपत्ति जताते हुए राशन डीलर की विधवा प्रीति ने जिलाधिकारी को पत्र देकर कहा है कि झूठा आरोप लगा दिए जाने की वजह से ही उनके पति सदमे में आ गए थे और उनकी कुछ ही दिन बाद मौत हो गई थी। प्रीति का कहना है कि जांच के दौरान राशन सुनील शर्मा की सुपरडीजीई में दिया गया है खाद्यान्न की मात्रा 37 कुंतल गेहूं और 34 कुंतल चावल एवं 6 किलो चीनी सुपुर्दगी में दी गई जबकि जांच टीम ने 33.008 कुंतल गेहूं और 40.37 कुंतल चावल कम दर्शा दिया। यह पूरी तरह गलत था। ...