शामली, जुलाई 8 -- सरकारी सस्ते गल्ले के राशन की कालाबाजारी की शिकायत के बाद गांव मलकपुर में शिकायकर्ता और राशन डीलर के पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में जाकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ, जिससे आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने ही एक-दूसरे खिलाफ तहरीर दी है। राशन डीलर की पुत्री ने भी शिकायतकर्ता के खिलाफ के तहरीर दी है। दोनों के बीच झगड़ों की वीडियो भी वायरल हो गया है। मलकपुर में गांव के पास कालाबाजारी की शिकायत पर पकड़े गए राशन के चावल से भरे बोरे पकड़े जाने के बाद गांव मलकपुर में शिकायतकर्ता एवं राशन डीलर पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में एक-दूसरे के बीच लाठी-डंडे एवं ईट पत्थर चले। जिससे दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े का वीडियो भी वायरल हो गया...