रायबरेली, जून 10 -- महराजगंज, संवाददाता। ग्राम पंचायत जमोलिया में खाली पड़ी सरकारी राशन की दुकान आंवटित कर दी गई। ग्राम प्रधान ने आवंटन में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। बीते माह 26 मई को कोटेदार के चयन के लिए एजेंडा पास हुआ था। गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को कोटेदार के चयन के लिए खुली बैठक की सूचना दी गई थी। तय समय पर ग्राम पंचायत जमोलिया में सरकारी राशन की दुकान का आवंटन करने के लिए खुली बैठक हुई। कोटेदार के लिए संतोषी माता महिला समूह व शीतला प्रसाद मौर्य ने आवेदन किया। संतोषी माता महिला समूह ने आवेदन वापस लेने की वजह से शीतला प्रसाद मौर्य निर्विरोध कोटेदार चुने गए। जमोलिया ग्राम प्रधान अंजनी गुप्ता ने बताया कि अधिकारियों द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर कोटेदार का चयन किया गया है। एडीओ पंचायत महराजगंज सीताराम ने बताया कि कोटेदार क...