बगहा, अगस्त 26 -- मैनाटाड़,एक प्रतिनिधि। प्रखंड के रामपुर पैक्स अध्यक्ष मुन्ना यादव द्वारा राशन की कालाबाजारी के आरोप में मगलवार को केस दर्ज किया गया है। मामले में एसडीओ के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम द्वारा जांच की गई थी। इसको लेकर एमओ सुप्रिया कुमारी ने भंगहा थाना में रामपुर पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। आरोप है कि 21.04 किवंटल गेहूं और 84.30 क्विंटल चावल का उठाव कर अपने गोदाम पर रख लिया गया। जांच के दौरान दो सौ नौ बोरियां नहीं मिली। इससे स्पष्ट है कि गरीबों उपभोक्ताओं को राशन देने के बजाय कालाबजरी कर दी गयी है। मामले में पैक्स अध्यक्ष द्वारा स्पष्टीकरण का सही व ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...