बस्ती, सितम्बर 3 -- बस्ती। कप्तानगंज पुलिस ने राशन कार्ड से नाम कटवाने की शिकायत को लेकर मारपीट के मामले में केस दर्ज किया है। इमलडीहा निवासी ध्रुवनरायन मिश्र ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत 29 अगस्त को उनके भतीजे ने विपक्षियों से राशन कार्ड से नाम कटवाने की शिकायत की। इसी बात को लेकर उनके भतीजे को मारपीट कर अपशब्द कहा। चोट लगने से वह बेहोश हो गया। बीच-बचाव में आने पर उन्हें भी मारापीटा। पुलिस ने गांव के लवकुश उपाध्याय, राधेश्याम, कृष्ण मोहन, सूर्यनाथ तिवारी, अतुल कुमार व तीन-चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...