धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता। धनबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में राशन कार्ड से 40 हजार नए नाम जुड़े हैं। लोग अब खाद्यान्न, मंईयां सम्मान और आयुष्मान का लाभ ले पाएंगे। ई-पॉश मशीन में सभी के नाम आ गए हैं। लाभुक केवाईसी अपडेट करा लें। वे अगले माह फरवरी से पीडीएस दुकान से राशन ले सकते हैं। पूर्व में 18 लाख पांच हजार 591 सदस्य पीएच कार्ड से राशन उठा रहे थे। कार्ड में नए नाम जुड़ने से लोगों को राहत मिली है। बता दें कि तीन साल से लोग आवेदन कर रहे थे। जगह नहीं होने के कारण लोगों के नाम राशन कार्ड में नहीं चढ़ पाए थे। इसको लेकर कई लोग कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। पीएच कार्ड में चढ़े नाम: राशन कार्ड में वैसे लोगों के नाम चढ़े हैं, जिनके घरों के सदस्यों के पहले से कार्ड हैं। वे राशन उठा रहे है। इसी कार्ड संख्या में नए सदस्य के नाम चढ...