हाजीपुर, सितम्बर 23 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र बिहार सरकार के निर्देश पर राशन कार्ड बनाने को लेकर सहदेई बुजुर्ग पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। सहदेई बुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या 6 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन कार्ड बनाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। इसमें राशन कार्ड से वंचित लोगों के राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन प्राप्त किया गया। इस शिविर में कुल 10 लोगों ने आवेदन किया। शिविर में कार्यालय सहायक सुधीर कुमार ने राशन कार्ड बनाने को लेकर ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त किया। 10 अक्टूबर तक सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सभी ग्यारह पंचायत में अलग-अलग तिथि को इसी प्रकार से शिविर का आयोजन कर राशन कार्ड से वंचित लोगों के राशन कार्ड बनाने को लेकर आवेदन लिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...