रांची, जुलाई 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। भोजन के अधिकार अभियान से जुड़े अशर्फीनंद प्रसाद और विवेक गुप्ता ने बड़े पैमाने पर राशन कार्ड विलोपन को लेकर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से खुला पत्र जारी किया है। पत्र में राशनकार्ड धारियों के विलोपन, रद्दीकरण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। पत्र में कहा गया कि जन वितरण प्रणाली के आहार पोर्टल के आंकड़ों के आधार पर 14 जुलाई तक राष्ट्रीय और राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 74.6 लाख लोगों का ई-केवाईसी नहीं हुआ है। इससे आंशका है कि लाखों राशनकार्ड धारियों को केवल तकनीकी और व्यवस्थागत समस्याओं के कारण राशन के हक से वंचित कर दिया जाएगा। पत्र में कहा गया कि पूर्व में झारखंड में वर्ष 2017 से 2018 में राशन की कमी से 17 लोगों की भूख से मौत हुई थी। इतने बड़े पैमाने पर कार्डधारि...