मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, कुंदन कुमार। सूबे में राशन कार्ड के लिए आए 2.72 लाख आवेदनों पर जिलों के अधिकारी कुंडली मारकर बैठे हैं। राशन कार्ड के ये आवेदन राज्य भर में चले आंबेडकर समग्र विकास अभियान और महिला संवाद के दौरान दिए गए थे। दोनों अभियान के तहत सभी 38 जिलों के 4.20 लाख लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया। इनमें से 40 फीसदी को ही अब तक राशन कार्ड मिल सका है। राज्य सरकार ने अफसरों के रवैये पर नाराजगी जताते हुए सभी योग्य लाभार्थियों को जल्द राशन कार्ड निर्गत करने का आदेश दिया है। राज्य सरकार ने 10 मई तक आंबेडकर समग्र सेवा अभियान और महिला संवाद के अंतर्गत आए आवेदनों की समीक्षा रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अभियान में सबसे अधिक आवेदन राशन कार्ड के लिए आए। राशन कार्ड के लिए कुल 4,20,968 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से...