काशीपुर, दिसम्बर 30 -- जसपुर। पूर्ति निरीक्षक मुकुल गर्जोला ने क्षेत्र के कार्ड धारकों से अपने कार्डों की केवाईसी 31 दिसंबर तक कराने को कहा है। उन्होंने साफ कहा कि केवाईसी न होने के दशा में राशन में अड़चन आ सकती है। कार्डों की केवाईसी उनके राशन डीलरों के पास ही की जाएगी। कोई डीलर केवाईसी नहीं करता है तो उसकी सूचना उनके कार्यालय को दी जा सकती है। बताया कि केवाईसी की तिथि भी बढ़ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...