गंगापार, जनवरी 21 -- करछना विकासखंड के ब्लॉक सभागार में ग्राम विकास विभाग की ओर से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) को लेकर बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य राशन कार्ड धारक पात्र महिलाओं को भी स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर योजना का लाभ दिलाना रहा। बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी करछना अमित मिश्रा ने की। बैठक में विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों के कोटेदार, समूह सखी तथा आजीविका मिशन से जुड़े विभिन्न कैडरों ने भाग लिया। इस दौरान योजना के क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए कार्ययोजना तैयार की गई। खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से ग्रामीण महिलाएं न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर स्वावलंबी बन रही हैं। सरकार का लक्ष्य प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाना ह...