बस्ती, दिसम्बर 16 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने राशन कम तौलने की बात को लेकर मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। रंजीत कॉलोनी निवासी प्रेमा देवी पत्नी राम कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका बेटा चंदन निषाद कोटेदार घमालू चौधरी के यहां शनिवार को राशन लेने गया था। यहां राशन की तौल कम होने की बात कहने पर अपशब्द कहा। ईंट-पत्थर से मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी घमालू चौधरी निवासी डूडूहा थाना वाल्टरगंज और कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच एसआई रामअशोक यादव को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...