फरीदाबाद, दिसम्बर 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। रावल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान प खेले गए मुकाबले में मेजबान रावल क्रिकेट अकादमी ने मास्टर्स क्रिकेट अकादमी के खिलाफ 51 रन से जीत दर्ज की। रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से प्रीत पंवार व देव भड़ाना ने शानदार प्रदर्शन किया। रावल क्रिकेट अकादमी ने बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। देव भड़ाना ने 103 रन बनाए। मास्टर्स क्रिकेट अकादमी की ओर से दीपांशु ने तीन और हिमांशु ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मास्टर्स क्रिकेट अकादमी ने की टीम 33 ओवर में 120 रन पर आल आउट हो गई। रंजीत ने 38 और सक्षम ने 29 रन बनाए। रावल क्रिकेट अकादमी की ओर से प्रीत पांवर ने चार, अंश चौधरी ने दो विकेट हासिल किए। प्रीत पंवार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। -- कलश यात्रा से श्रीमद् भागवत कथा शुरू ...