बिजनौर, सितम्बर 12 -- 65 करोड़ की बाढ़ परियोजना पर पूर्व सांसद भारतेन्द्र सिंह की ओर से उठाए गए सवाल का मुद्दा गरमा गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक पति ऐश्वर्य चौधरी मौसम ने पूर्व सांसद के बयान व सोशल मीडिया पर पोस्ट को अनर्गल बताते हुए विधायक व सरकार की छवि धूमिल करने का षड्यंत्र करार दिया। कहा कि जिस रावली तटबंध की बात वह कर रहे हैं उस पर परियोजना का एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ था। परियोजना 63 करोड़ की थी और लागत सिर्फ 30 करोड़ रुपये आई थी। इस 30 करोड़ में से 17 करोड़ नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र व 13 करोड़ बिजनौर विधानसभा क्षेत्र में खर्च हुए थे। सदर विधायक सूचि मौसम चौधरी व ऐश्वर्य चौधरी मौसम गुरुवार को कैंप कार्यालय पर प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह की ओर से बाढ़ परियोजना के 65 करोड़ की जांच कराने की बात...