औरैया, दिसम्बर 25 -- रुरुगंज। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव रुरुकलां में चल रही रामलीला का समापन बुधवार को रावण वध और भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के भव्य मंचन के साथ हुआ। अंतिम दिन रामभक्ति से ओतप्रोत माहौल में रामराज बैठे त्रैलोका, हर्षित भए गए सब शोका के जयघोष से पूरा पंडाल गूंज उठा। रामलीला के अंतिम मंचन में भगवान श्रीराम के लंका प्रस्थान से पूर्व रामेश्वरम की स्थापना का भावपूर्ण दृश्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद वीर अंगद को लंकापति रावण के पास दूत बनाकर भेजा गया, जहां उन्होंने युद्ध टालकर धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। रावण के युद्ध से इनकार करने पर भगवान श्रीराम ने वानरराज सुग्रीव और हनुमान के साथ अपनी सेना के संग लंका पर चढ़ाई की। राम-रावण युद्ध का मंचन दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। अंत में रावण वध के साथ अधर्म पर धर्म की ...