पौड़ी, अक्टूबर 2 -- रामलीला मंचन में रावण अंगद संवाद के दौरान सुन रावण, रावण जग जीते, मैं निज श्रवण सुना सुन तेते। बलि जीतन इक गयेहूं पताला, राखी बांधी हो जहां घुड़शाला के गायन ने दशकों की खूब ताली बटोरी। मेघनाद लक्ष्मण युद्ध में मेघनाद का चारों दिशाओं में अचानक गायब होकर प्रकट होना दर्शकों के बीच कौतूहल का विषय रहा। लक्ष्मण शक्ति में मेघनाद के बाण का वायु मार्ग से आकर लक्ष्मण को लगाना दर्शकों को काफी भाया। साथ ही हनुमान का वायु मार्ग से संजीवनी बूटी लाने का दृश्य दर्शकों को रोमांचित कर गया। रामलीला में सेतुबंध रामेश्वर निर्माण, राम समुद्र संवाद, अंगद रावण संवाद, मेघनाद लक्ष्मण युद्ध, लक्ष्मण शक्ति, राम विलाप, सुषेण वैद्य का आना, हनुमान जी का संजीवनी बूटी लाना, लक्ष्मण की मूर्छा टूटना का मंचन किया गया। रावण अंगद संवाद ने दर्शकों की खूब ताली...