अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रावण टीला रोड पर यातायात व्यवस्था बाधित होने पर सोमवार को नगर निगम ने अतिक्रमण हटवाया। नाला सफाई व ट्रैफिक की समस्या का निराकरण कराए। लोगों ने पक्के निर्माण कर नाले पर कब्जा कर लिया था। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह सोमवार को टीम के साथ पहुंचे औरर रावण टीला रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाया। सड़क एवं नाली पर किए गए अतिक्रमणों को चिन्हित करते हुए जेसीबी मशीन द्वारा तत्काल प्रभाव से ध्वस्त कराया गया। सार्वजनिक मार्गों पर फैले अवैध अतिक्रमण सामान को मौके पर ही जब्त किया गया। नगर आयुक्त ने कहा जो लोग सड़क, सड़क किनारे फुटपाथ, नाले नालियों पर सामान रखकर व स्लैब डालकर अतिक्रमण किया है वह तुरंत हटा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...