मथुरा, दिसम्बर 25 -- राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर कई लोगों ने बुधवार को रालोद का दामन थाम लिया। रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर के नेतृत्व में विकास गोधर ने अपने साथियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ली। विकास गोधर ने बताया इससे पहले वह समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं। रालोद व चौधरी चरण सिंह की नीति-रीति से प्रभावित होकर रालोद में शामिल होने का फैसला लिया है। जिलाध्यक्ष राजपाल भरंगर ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वालों का पूरा सम्मान होगा। इस अवसर पर शिव सिंह भगत, बाबूलाल, मूलचंद, मुकेश गोधर, कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...