हापुड़, मई 29 -- पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर रालोद प्रदेश महासचिव शिवकुमार त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ता दिल्ली स्थित किसान घाट पहुंचे। जहां उन्होंने पुष्प अर्पित कर किसान मसीहा को श्रद्धाजंलि दी। रालोद के प्रदेश महासचिव शिवकुमार त्यागी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन किसानों, गरीबों, पिछड़ों व मेहनतकश की खुशहाली के लिए काम किया। इसलिए उन्हें किसान मसीहा के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह के जीवन पर उनके पुत्र स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह और अब केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी चलकर किसानों, युवाओं, बेरोजगारों, गरीबों व अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहे है। इस मौके पर वीरेन्द्र गौतम, नितिन बाना, जितेन्द्र कक्कू, जितेन्द्र मलिक आदि शामिल र...