लखनऊ, दिसम्बर 31 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल ने समाजवादी लोकबंधु राज नारायण की पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रदेश कार्यालय में इस मौके पर विचार-गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामाशीष राय ने कहा कि लोकबंधु राज नारायण केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे। उनका संपूर्ण जीवन शोषितों, वंचितों, किसानों, मजदूरों और आम जनमानस के अधिकारों के लिए समर्पित रहा। रालोद चौधरी चरण सिंह, डॉ. राममनोहर लोहिया और लोकबंधु राज नारायण की समाजवादी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है। इस मौके पर मयंक त्रिवेदी, हाजी वसीम हैदर, आदित्य विक्रम सिंह, रजनीकांत मिश्रा, अंबुज पटेल, महेश पाल धनगर, अशोक तिवारी, प्रमोद शुक्ला, रामगोपाल चंदेल, पीके पाठक, सत्यप्रकाश तिवारी आदि उपस्...