मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- शक्रवार को राष्ट्रीय महामंत्री त्रिलोक त्यागी ने हाईवे स्थित रेस्टोरेंट पर आयोजित वार्ता को संबोधित करते हुए कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने यह महसूस किया है कि समाज के विभिन्न वर्गों में एकता की आवश्यकता है। सभी वर्गो को पार्टी से जोडने के उद्देश्य से पार्टी हाईकमान ने एकता यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। इस यात्रा का शुभारंभ 28 सितंबर को पंजाब स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह 3 अक्टूबर को तेलंगाना में आयोजित रथ यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद राजस्थान, हरियाणा सहित उत्तर प्रदेश के अलीगढ, मेरठ, अमरोहा समेत विभिन्न जिलों में एकता यात्रा के कार्यक्रम आयोजित होंगे। यात्रा 6 अक्ट्रबर को...