मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल नगर कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन सहारनपुर बस अड्डा स्थित एक पैलेस आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, प्रदेश महासचिव हाजी जिया उर रहमान, प्रदेश महासचिव संजय राठी, मोनिका चौधरी रहे। संदीप मलिक जी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल के सदस्यता अभियान एक ऐसे महान पुरुष के जन्म दिन पर शुरू की गई थी जिसने इस भारत को संविधान दिया। हाजी जिया उररहमान ने कहा हमें पहले अपनी बूथ कमेटी बनाकर उनको पार्टी की सदस्यता दिलानी है और इस सदस्यता अभियान को नगर के प्रत्येक वार्ड में सुचारू रूप से निरंतर करना है। जब पार्टी का बूथ कमेटी मजबूत होगी तो पार्टी जमीनी स्तर से मजबूत होगी। मीटिंग मे नगर अध्यक्ष राहुल शर्मा, कपिल सोम, प्रदीप शर्मा, मनीष अग्रवाल, अवनीश वर्मा, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अशरफ, सच...