बस्ती, अक्टूबर 6 -- बस्ती। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक रविवार को रुधौली विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राम कृपाल चौहान की अध्यक्षता में हुई। मनिकौरा स्थित एक विद्यालय में हुई बैठक में रालोद के विस्तार और जन समस्याओं के सवालों को लेकर संघर्ष तेज करने की रणनीति बनी। इस दौरान 150 सदस्य बनाया गया। बैठक के मुख्य अतिथि रालोद के प्रदेश महासचिव अरूणेंद्र पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने रालोद की नीवं डाली थी। पार्टी उसी दिशा में निरंतर गतिमान है। राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामाशीष राय के नेतृत्व में किसानों, नौजवानों के हितों के लिये हर संभव पहल जारी है। उन्होंने बताया कि लौह पुरूष भारत रत्न सरदार पटेल के जयंती अवसर पर दो अक्तूबर से अलीगढ से यात्रा निकाली गई है। यह यात्रा 31 अक्टूबर को बस्ती शहर में ...