मथुरा, अगस्त 25 -- मथुरा। थाना राया पुलिस ने चेकिंग के दौरान धोखाधड़ी कर बाइक व नकदी ले जाने के आरोपी को एक्सप्रेस वे पर बरेली-जयपुर हाइवे की ओर से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से बाइक बरामद कर चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि उप निरीक्षक राहुल कुमार ने शनिवार रात करीब सवा 11 बजे एक्सप्रेस वे पुल से आगे मथुरा की तरफ से जाने वाले बरेली-जयपुर हाइवे से बाइक सवार युवक कृष्ण कुमार गौतम निवासी निसौली,जलेसर, एटा हाल निवासी कदम बिहार रांची बांगर,रिफाइनरी व रॉयल रेजीडेंसी मालती, मुरैना, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से बाइक बरामद की। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिवपुरी कालोनी, बलदेव रोड, राया निवासी नरेन्द्र सिंह से आरोपी कृष्ण कुमार गौतम ने खुद को एसएससी रेलवे में सेवारत होना बताते हुए घर पर किराये पर रहने क...