संभल, अक्टूबर 9 -- असमोली क्षेत्र के गांव राया बुजुर्ग में ग्राम समाज की जमीन पर बनी मस्जिद से अवैध निर्माण हटाने के लिए मस्जिद कमेटी ने असमर्थता जताते प्रशासन से मदद मांगी है। बुधवार को कमेटी की तरफ से मस्जिद के पिछले हिस्से की तुड़ाई का काम रुका रहा। गांव में वर्षों पहले ग्राम समाज की भूमि पर मस्जिद का निर्माण किया गया था। इसी भूमि पर एक बरात घर भी बना हुआ था। करीब चार महीने पहले राजस्व विभाग द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद तहसीलदार न्यायालय ने अवैध निर्माण को हटाने के आदेश जारी किए थे। 13 सितंबर को अधिकारियों ने नोटिस तामील कराने के साथ अतिक्रमण वाली जगहों पर लाल निशान लगा दिए थे, मगर कार्रवाई में देरी होती रही। इसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 3 अक्टूबर को तालाब पर बने बारात घर को बुलडोजर से गिरा दिया। वहीं, मस्जिद कमेटी ने कुछ स...