रायसेन, नवम्बर 26 -- बीते 21 नवंबर को मध्य प्रदेश के रायसेन में एक खौफनाक घटना सामने आई। यहां एक हैवान ने 6 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी युवक बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने जंगल ले गया और उसके साथ रेप किया। आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले पर ऐक्शन लिया है। सीएम यादव के आदेश के बाद रायसेन के एसपी पंकज पांडेय का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस दौरान सीएम ने भोपाल में पुलिस हेडक्वार्टर में हाई-लेवल इमरजेंसी बैठक भी की और आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। भोपाल पुलिस हेडक्वार्टर में हुई हाई लेवल इमरजेंसी मीटिंग में सीएम मोहन यादव ने पुलिस पर नाराजगी जताई। सीएम ने सवाल किया और रिपोर्ट मांगी कि 6 साल की...